मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में पीआईसी गठित :  7 पार्षदों को विभागों की मिली जिम्मेदारी, अध्यक्ष ने की प्रभारी सदस्यों की नियुक्ति

Councillors
X
मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में पीआईसी गठित
मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में पीआईसी का गठन किया गया। इस दौरान 7 पार्षदों को विभागों की जिम्मेदारी मिली है। अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के लिए प्रभारी सदस्यों की नियुक्ति की है। 

रविकांत राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में प्रेसीडेन्ट इन काउंसिल (पीआईसी) का गठन कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 नियम 4 के तहत यह नियुक्तियां की गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने विभिन्न विभागों के लिए प्रभारी सदस्यों की नियुक्ति की है।

इस दौरान 7 पार्षदों को विभागों की जिम्मेदारी मिली है। सुनैना विश्वकर्मा को आवास एवं पर्यावरण और लोकनिर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। दयाशंकर यादव को जलकार्य विभाग का प्रभार सौंपा गया है। वहीं नियुक्तियों में ओमप्रकाश जायसवाल को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग का प्रभारी बनाया गया है। सुशीला सिंह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ पुनर्वास एवं नियोजन की जिम्मेदारी मिली है।

सपन महतो को राजस्व और बाजार की मिली जिम्मेदारी

हसीना बेगम को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है। शांता जायसवाल को शिक्षा और महिला एवं बाल कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सपन महतो को राजस्व और बाजार विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story