पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या : घरेलू विवाद के बाद वारदात को दिया अंजाम, आरोपी फरार 

murder, domestic dispute, accused absconding, Raipur, chhattisgarh news 
X
प्रतिकात्मक चित्र
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध नहीं थम रहा है। शनिवार रात कमल विहार में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध नहीं थम रहा है। शनिवार रात कमल विहार में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कमल विहार में युवक गजेंद्र यादव का अपनी पत्नी हेमलता से विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Deceased Hemlata Yadav
मृतका हेमलता यादव

बिलासपुर में सनकी युवक गिरफ्तार

वहीं बिलासपुर जिले की पुलिस ने युवती पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती पर चाकू से हमला

दरअसल, आरोपी युवक का नाम सनद कश्यप है। वह ग्राम चौरा सरकंडा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, एकतरफा प्यार के चक्कर में सनद ने एक युवती को शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर सनत ने बंगालीपारा में युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने न्यायालय में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस रिमांड लेकर गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story