एमपी के युवक के हत्यारे गिरफ्तार : मंदिर हसौद के पास मिली थी लाश, तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल

arrested accused
X
पुलिस की हिरासत में हत्या के आरोपी
रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र में हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के चंद घंटों बाद तीन आरोपियों को धर दबोचा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के चंद घंटो के भीतर भीतर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों में किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और एक नाबालिग शामिल है। तीनों ने मंदिर हसौद इलाके में मप्र के रहने वाले आदिवासी युवक की हत्या की थी।

दरअसल, राजधानी से सटे मंदिर हसौद में युवक का शव मिला था। युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंक दिया था। जिसे लकड़ी इकट्ठा करने गई महिलाओं ने बॉडी देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर जांच में जुट गई थी। मृतक युवक की पहचान मप्र के सीधी निवासी रमेश काल के रूप में हुई थी। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story