संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से पति- पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। शराब पीते समय पति- पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला मैनपाट के नमर्दापुर की है। जहां पर विवाद के बाद आक्रोशित पत्नी ने टांगी से अपने पति पर बेरहमी में कई बार वार कर दिया। जिससे मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी नेहारो माझी फरार हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

सड़क हादसे में घायल दो की मौत 

वहीं बीते दिनों सरगुजा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सुवारपारा के पास हुए हादसे में घायल दो युवकों की मौत हो गई । पिछले मंगलवार को हुए इस सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज रायपुर और  बिलासपुर में चल रहा था। मंगलवार 24 दिसंबर को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल जीवन ज्योति हॉस्पिटल में ज़िंदगी के लिए मौत से जूझ रहा है।

 इसे भी पढ़ें....बैज का दिल्ली दौरा : कांग्रेस संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट

बीते मंगलवार को हुआ था हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सुवारपारा मुख्य सड़क में बीते मंगलवार शाम 6 बजे ट्रक को ओवरटेक करते समय दो बाइक सवार आपस में टकरा गए थे। जिसमें ग्राम सिलमा निवासी राजेश्वर पिता संजय उम्र 19 वर्ष की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि सेदम बाजार से घर सुवारपारा जा रहे आशीष पिता स्वर्गीय कुंदन उम्र 23 वर्ष और उसके साथी कुलदीप एक्का पिता स्वर्गीय श्यामचरण 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल युवकों को इलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर मे भर्ती कराया गया था। वहीं मंगलवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल जेम्स किंडो पिता दुर्गा किंडो जीवन ज्योति हॉस्पिटल में मौत से ज़िंदगी के लिए जूझ रहा है।  

तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे सड़क हादसे

इस हृदय विरादक सड़क घटना में दो गरीब परिवार को रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जहां पेशे से ड्राइवर आशीष और पेशे से मजदूर कुलदीप एक्का के सहारे घर चल रहा था। दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सरगुजा के अंबिकापुर से पत्थलगांव के बीच हो रहे लगातार सड़क हादसे से कई परिवार बर्बाद हो जा रहे है। तेज रफ्तार और लापरवाही सड़क दुर्घटना को बढ़ावा दे रहे है।