नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जनता का जताया आभार : शपथ ग्रहण से पहले नगर का किया भ्रमण, बोले- केवल विकास कराना ही मेरा मिशन

President Baljeet Chhabra, Nagar Panchayat Nagari, Dhamtri News,   Chhattisgarh News In Hindi, Bjp
X
नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा
धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने हर वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले के नगर पंचायत नगरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने हर वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ने कहा कि, आगामी पांच वर्षों में चहुमुखी विकास कर उत्कृष्ट नगर पंचायत बनाना है। प्रत्येक नगरवासी को मूलभूत सुविधाओं का सीधा लाभ पहुचाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है। मेरा और मेरे सभी पार्षद साथियों का विजन और मिशन केवल और केवल विकास है।

अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि, नगरी नगर की जनता ने भाजपा सरकार के विकास कार्याे को सौ में से सौ नम्बर दिए है। जिसका परिणाम सम्पन्न हुए चुनाव में देखने को मिला। महतारी योजना, आवास योजना का लाभ ले रहे लोगो ने भाजपा का साथ दिया है। वहीं सरकार की योजना और कार्यशैली लोगों के बीच विकार रूप ले रही है जिसके कारण नगर पंचायत में अभूतपूर्व विजय श्री हासिल हुई है।

President Baljeet Chhabra

लोगों की वर्षों पुरानी लंबित मांगों पर हैं नजर

उन्होंने ने कहा कि, नगरवासियों को किसी भी समस्या के लिए भटकना न पड़े ये मेरी पहली प्राथमिकता है। नगरवासियों की मांगों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर उन्हें सरकार की सहायता से पूर्ण करना उनका लक्ष्य है। वर्षों पुरानी लंबित मांगों पर उनकी नजर है। इन लंबित मांगो को प्राथमिकता से पूर्ण कराने का पूरा प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।

हर वार्ड में लगाया जाएगा शिविर

नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि, लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि, लोगो को नगर पंचायत तक आने की जरूरत ही नही पड़ेगी। बल्कि उनके दरवाजे पर निराकरण की ठोस योजना उनके द्वारा तैयार की जा रही है। हर वार्ड में शिविर लगाकर प्रमुख मांगो का निराकरण शीघ्र करना उनकी प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़ें...एक्शन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष : चुनावी वादों को पूरा करने में जुटे बलजीत छाबड़ा, समस्याओं के जल्द निराकरण का दिया आश्वासन

समस्याओं का जल्द होगा निराकरण

अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा और पार्षद असकरण पटेल ने कहा कि, नगरवासियों का जो सहयोग चुनाव के दौरान मिला उस सहयोग की अपेक्षा आगामी पांच वर्षों के लिए रहेगी। शपथ ग्रहण के पहले ही तुम बाहरा स्कूल में मोटर पंप और पानी टंकी की व्यवस्था, वार्ड क्रमांक 13 में गुढ़ियारी तालाब के पास सामुदायिक भवन, वार्ड के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने का आदेश नगर पंचायत के उप अभियंता को दिया गया है। वार्ड क्रमांक 13 में नालियों के ऊपर प्लेट और पुलिया रिपेयरिंग का जोनल से कार्य करने के लिए आदेशित अधिकारियों को दिया, जिसका कार्य जल्दी प्रारंभ हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story