Logo
राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नगरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। बजरंग चौक, नगरी में सांसद भोजराज नाग की उपस्थिति में पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और जयघोष के साथ विजय उत्सव मनाया गया।

गोपी कश्यप- नगरी। देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नगरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। बजरंग चौक, नगरी में सांसद भोजराज नाग की उपस्थिति में पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और जयघोष के साथ विजय उत्सव मनाया गया। 

MP Bhojraj Nag with workers
कार्यकर्ताओं के साथ सांसद भोजराज नाग 

इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग ने कहा, दिल्ली की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। यह जीत विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विजय है।

इन भाजपाइयों की भी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, नागेंद्र शुक्ला, बलजीत छाबड़ा, अकबर कश्यप, विकास बोहरा, कमल डागा, मोहन पुजारी, गोपी कश्यप, निखिल साहू, भावेश चोपड़ा, राकेश चौबे, गोलू मंडावी, हृदय साहू, राजा पवार, नरेंद्र नाग, हरीश सार्वा, जानू तिवारी, भारत पटेल, अशोक संचेती सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।

jindal steel jindal logo
5379487