नशामुक्ति का अनूठा प्रचार : मानस गान के दौरान युवक भगवान भोलेनाथ की वेश भूषा में बांटता है पांपलेट 

Nagari, Chaitra Navratri, Youth dressed Lord Shankar, Nasha Mukti Abhiyan,
X
युवक ने भगवान शंकर की वेशभूषा धारण कर लोगों को नशामुक्त रहने का संदेश दिया
नवरात्रि पर नगरी विकासखंड के ग्राम उमरगांव में मानस गान का आयोजन तीन दिन के लिए रखा गया है। इस दौरान एक युवक भगवान शंकर के वेश में नशामुक्ति के लिए अभियान चला रहा है।

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में चैत्र नवरात्र पर लोग श्रद्धा और भक्ति से सराबोर होकर माता की आराधना में डूबे हुए हैं। वहीं अनेक स्थानों पर विविध प्रकार के आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम उमरगांव में भी लोग माता की भक्ति कर वहां के शीतला मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्वलित कर त्रिदिवसीय मानस गान का आयोजन कर रहे हैं।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की ख्यातिप्राप्त मानस मंडलियां रामनाम का प्रचार- प्रसार कर रहे हैं। यह आयोजन बाकी आयोजनों से जरा हटके है जहां एक श्रद्धालु भगवान शंकर की वेशभूषा धारण कर कथा सुनने आए हुए लोगो को और बाहर से आए हुए मानस मंडली के कलाकारों को नशामुक्त रहकर स्वस्थ समाज की स्थापना करने का संदेश दे रहे हैं।

तीन दिन चलाया नशा मुक्ति का अभियान
नशामुक्त भारत अभियान के तहत उनके द्वारा पांपलेट बांटा जा रहा है, जिसमे नशा न करें, नशा करने के दुष्परिणाम, नशे को कैसे त्यागें जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को लोगों के बीच रखकर समाज में नशा उन्मूलन करने पर जोर दे रहे हैं। मानस सम्मेलन समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि, गरियाबंद निवासी डेविड सोम प्रतिवर्ष इस आयोजन में उपस्थित होकर भगवान शंकर और बजरंगबली का वेश धारण कर पहुंचते हैं और तीन दिन तक प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन होकर नाच गाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उनकी कद-काठी बड़ी होने के कारण वे और भी आकर्षक दिखाई देते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story