सामूहिक नकल पर नकेल : डीएलएड की प्रायेगिक परीक्षा में सामूहि नकल उजागर होने के बाद कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश  

छत्तीसगढ़ के नगरी में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले का उजागर हमारे संवाददाता ने प्रमुखता के साथ किया था।;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-04-05 13:20 GMT
Nagari, D.El.Ed, practical exam, cheating, Collectors instructions, Chhattisgarh News
सामूहिक नकल का मामला
  • whatsapp icon

अंगेश हिरवानी - नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले का उजागर हमारे संवाददाता ने प्रमुखता के साथ किया था। धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रीता यादव को मामले की जांच के निर्देश हैं। 

नगरी में 23 मार्च को हुई डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामला उजागर होने पर 3 अप्रैल को एडीएम ने प्राचार्य सहित स्टॉफ को तलब किया और मामले की जानकारी लेते हुए बयान आदि दर्ज किए। प्रारंभिक तौर पर उन्होंने अपना प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है। 

परीक्षा निरस्त करने की अनुशंसा

कलेक्टर ने एडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर 23 मार्च की इस परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को की है। अब इस परीक्षा के निरस्त होने की दशा में नई तारीखों की घोषणा पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय की जाएगी। साथ ही एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) ने इस प्रकरण का विस्तृत जांच के लिए यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को भेजने की भी बात कही हैं।

Similar News