अंगेश हिरवानी-नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी क्षेत्र में दानवीर भामाशाह जयंती के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। तहसील साहू सदन नगरी में भक्त माता कर्मा, दानवीर भामाशाह के आरती पूजन के पश्चात विशाल रक्तदान शिविर 21 अप्रैल दिन सोमवार को आयोजित किया गया था। योगेश साहू सचिव युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज द्वारा बताया गया कि, इसमें 100 दानवीरों के द्वारा रक्त दान किया गया। सभी रक्तदान कर्ताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू समाज के युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा और कार्यकारणी सभा के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
नगरी में सौ लोगों ने किया रक्त दान। #nagari #Chhattisgarhnews #blooddonation pic.twitter.com/54RelBJBrR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 22, 2025
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील कार्यकारणी के समस्त पदाधिकारी गण, कवल राम साहू, सहदेवराम साहू, पुनीत राम साहू, अरुण सर्वा, पदुम लाल साहू, पेमत साहू, लव कुमार साहू, गौतम चंद साहू, हृदय लाल साहू, डॉ भूपत साहू, अनिरुद्ध साहू, मुलेश साहू, जन्मेजय साहू, सुभाष साहू, खेमेंद्र साहू, कनेश्वर साहू, लक्ष्मीकांत साहू, दीपेश साहू, रोशन साहू, हेमलता साहू, साजन साहू, अल्का साहू, भुनेश्वरी साहू, भूपेंद साहू, विश्वनाथ साहू, डिकेंस साहू, ओमी जैन उपस्थित थे और इस कार्यक्रम में सभी का विशेष योगदान रहा।