आभार कार्यक्रम : बीजेपी जिलाध्यक्ष और अरुण सार्वा ने जताया लोगों का आभार, बोले- अब होगा पूर्ण विकास

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत के बाद, मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरगुडी, बेलर और भुरसीडोंगरी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने इन कार्यक्रमों में जनता को संबोधित किया।
प्रकाश बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब जिले में ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा। उन्होंने केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर भाजपा सरकार होने के फायदे गिनाए और कहा कि अब तेजी से विकास होगा, हर वर्ग को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा और हर क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि, जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार थी, तब भी हमने जनता के हित में कई विकास कार्य किए। अब जब जिले के निकायों में भी भाजपा समर्थित सरकार बनी है, तो यह ट्रिपल इंजन सरकार आपकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य करेगी।
जनता के समर्थन से आया ऐतिहासिक जनादेश
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने भी जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे एक साधारण किसान के बेटे हैं और जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे पूर्णतः खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने किसानों और ग्रामीणों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर सुविधाएं और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। आप सभी ने मुझ जैसे साधारण किसान को यह सम्मान दिया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि इस क्षेत्र के हर किसान, मजदूर और आम नागरिक की आवाज बनकर काम करूंगा। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने, सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने और ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण विकास लाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
भव्य स्वागत, उत्साह से लबरेज दिखे कार्यकर्ता
आभार कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर दुबे, बेलरगांव मंडल के पूर्व अध्यक्ष अकबर कश्यप सहित कई गणमान्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे।इन कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों ने भाजपा नेताओं का भव्य स्वागत किया। जनता में नई स्थानीय सरकार को लेकर बड़े उत्साह का माहौल था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे विकास और जनता के विश्वास की जीत बताया।
इन जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गरिमा नेताम, जनपद सदस्य मौसमी मंडावी, उमेश दीवान, उमेश साहू, मोरध्वज सेन, दिव्येंद्र परिहार, राजेश कश्यप, मणिराम साहू, लीलांबर साहू, लिलेश प्रजापति, चुम्मन साहू, राधे नाग, तामेश्वर सोम, मनीष कश्यप पटेल, केसातं गुप्ता, शंभू साहू, तमिश सोम, यूसुफ मेमन, शिव निषाद, संतोष पांडे, चुम्मन साहू, डोमार साहू, हरिक लाल समुद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS