अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण के अध्ययन अनुसंधान कार्यक्रम रेस्ट हॉउस सिहावा में होगा। जहां पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सचिव वीरू कुमार साहू और सहायक अनुसंधान अधिकरी अनिता डेकाटे उपस्थित रहेंगे। रेस्ट हाऊस में समाज प्रमुखों करेगें चर्चा।
सिहावा क्षेत्र अनर्गत सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र एवं निषाद समाज सिहावा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं पूर्व सम्मानीय पदाधिकारी गण वरिष्ठ सामाजिक जन एवं युवा समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बुधवार को समय 02 बजे छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर का अध्ययन अनुसन्धान कार्यक्रम रेस्ट हॉउस सिहावा में रखा गया है।
समाज प्रमुख ने लोगों से आने की अपील
पिछड़ा वर्ग आयोग कार्यक्रम की जानकारी के बाद डीके यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ब्लॉक नगरी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यादव समाज धमतरी ने समाज प्रमुख से अधिक से अधिक लोगों को उपस्थिति की अपील की है।