प्रमोशन में धांधली पर एक्शन : चौकीदार को बाबू बनाने वाला लेखापाल निलंबित 

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन में गड़बड़ी की शिकायत आई थीं। इसकी जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर आरोपी लेखापाल को निलंबित कर दिया गया है।;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-01-13 12:47 GMT
Narayanpur, cg health department action, promotion irregularity, accountant suspended
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य नारायणपुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे
  • whatsapp icon

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रमोशन में धांधली को लेकर कलेक्टर ने एक्शन लिया है। जांच के बाद सीएमएचओ ने लेखापाल को निलंबित कर दिया है। लेखापाल सम्पति कुमार तिवारी पर रिश्तेदारों को गलत तरीके से प्रमोशन देने का आरोप लगा था। उनपर आरोप था कि, रिश्तेदार चपरासी और चौकीदार को वेटिंग लिस्ट से उठाकर बाबू बना दिया था। जांच में गड़बड़ी के आरोप सही पाए जाने के बाद नव पदस्थ कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बड़ा एक्शन लिया है। 

colletor office Narayanpur
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य नारायणपुर कलेक्टर से मिले 

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के माध्यम से विभागीय पदोन्नति के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर पदोन्नति में अनियमितता संबंधी की जाँच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर एवं जिला कार्यकम प्रबंधक (एन. एचएम) से कराई गई। जांच में लेखापाल सह तकालिक स्थापना प्रभारी सम्पति कुमार तिवारी को प्रथम दृष्टया शासकीय कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही बरत्तने पदीय कर्तव्यों के पालन में अशिष्टता तथा पदीय संव्यवहार में गंभीर लापरवाही किया जाना पाया गया है। 

सेवा आचरण के विपरीत काम

श्री तिवारी का उपरोक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(एक), ३-क के विपरीत होने के फलस्वरूप सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई के द्वारा ताकात प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सम्पति कुमार तिवारी, लेखापाल का मुख्यालय कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी नारायणपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Similar News