इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एकलव्य आदर्श विद्यालय छोटेडोंगर इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बनते जा रहा है। बेडरूम में शौचालय और बच्चियों के नहाने की जगह में सीसीटीवी कैमरा लगाने का मामला सामने आने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कमेटी के द्वारा पिछले दो दिन से यहां पर हल्ला बोलकर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। दोनों ही राजनीतिक दल के लोगों का कहना है कि, इस मामले में लीपापोती कर जिम्मेदार व्यक्ति को बचाने प्रशासन जुटा हुआ है। 

बरहाल खबर का खुलासा होने के बाद मंत्री केदार कश्यप ने तत्काल एक्शन लेते हुए तंग कमरे में रहने वाले बच्चों को नए भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। जिसके बाद से ओरछा में बच्चों को शिफ्ट करने के लिए तीन दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बीच राजनीतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जमकर चल रहा है।सरकार के नुमाइंदे आरोपों पर पलटवार कर करारा जवाब भी दे रहे हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य गेट पर दिया धरना 

हॉस्टल के अंदर नहीं जाने देने से नाराज होकर आप का प्रतिनिधि मंडल मुख्य गेट के सामने धरने में बैठ गए हैं। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा प्रभारी से मोबाइल पर आप नेता नरेंद्र नाग की बात हुई। इस दौरान दोनों के बीच बहस होने पर कलेक्टर से अनुमति लेने की बात कहने पर आप के नेता नाराज होकर अंदर नहीं जाने देने की बात लिखकर देने को कहा।