पकड़े गए दो नक्सली : कई मुठभेड़ों में थे शामिल, कुकर बम समेत अनेक सामान बरामद

naxalites arrested
X
पकड़े गए नक्सली
पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नक्सली 24 फरवरी 25 को ग्राम एड़जूम की जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल थे।

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नक्सली 24 फरवरी 25 को ग्राम एड़जूम की जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल थे। आरोपी इंद्रावती एल.ओ.एस सहयोगी के रूप में सक्रिय थे। उनके पास से कुकर आईईडी भी बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 24 फरवरी 2025 को थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुलूर, एड़जूम, बड़ेटोण्डाबेड़ा की ओर जिला और डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान एड़जूम पहाड़ पर जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ था। इस घटना में पकड़े गए नक्सली भी शामिल थे।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

1.रैनू उसेण्डी उर्फ अनीराम उसेण्डी पिता स्व. मासा उसेण्डी उम्र 25 वर्ष साकिन टाहकाबेडड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।

2. मस्सू पोयाम पिता स्व. मड्डा पोयाम उम्र 25 वर्ष साकिन कंगाली, मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story