कुपोषण जन जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय कार्यशाला : स्थानीय जनप्रतिनिधि लेंगे भाग, दिल्ली में दिया जाएगा प्रशिक्षण 

नगरी जनपद पंचायत के पदाधिकारी और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि कुपोषण जन जागरूकता को लेकर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगे।;

Update:2025-03-02 12:54 IST
स्थानीय जनप्रतिनिधि नगरीNational workshop, malnutrition public awareness, Delhi, Nagari, Dhamtari,  chhattisgarh news 
  • whatsapp icon

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी जनपद पंचायत के पदाधिकारी और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि कुपोषण जन जागरूकता को लेकर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगे। वहां पर सभी को कुपोषण रोकने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

पिछले कुछ सालों से मोबाइल क्रेचर्स संस्था द्वारा 'लइका के घर' का संचालन जनपद पंचायत नगरी क्षेत्र में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने लोगों को जागरूक करना है। शासन और महिला बाल विकास विभाग इस पर काम करता है। 1-3 साल के बच्चों की देखभाल के लिए लइका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 

5 और 6 मार्च को होगा कार्यक्रम 

'लइका घर' के संचालन और उचित व्यवस्था के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 5 और 6 मार्च को किया जा रहा है। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में दिनेशवरी (अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी), हुमीत कुमार लिमजा (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी), सुलोचना साहू (सभापति महिला बाल विकास), शिवदयाल साहू (उपसरपंच ग्राम पंचायत फरसिया) और कुछ अन्य प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

कुपोषण दूर करने के तरीकों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण 

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में कुपोषण कैसे दूर करें इस पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी देते हुए विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। इससे क्षेत्र में कुपोषण की समस्या को रोकने में जन जागरूकता लाने में मदद मिलेगी। 
 

Similar News