नवापारा में हादसा : हाइड्रोलिक मशीन से गिरकर युवक की मौत, लोगों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, देखिए हादसे का CCTV फुटेज

सोमा शर्मा - नवापारा। छत्तीसगढ़ के नवापारा थाना क्षेत्र के दम्मानी कॉलोनी में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल नगर पालिका के हाइड्रोलिक वाहन पर चढ़कर झंडा बांधने के दौरान वाहन पलट गया। वाहन पर चढ़े एक युवक की नीचे गिरने से मौत हो गई।
दरअसल हाइड्रोलिक वाहन पर दो युवक चढ़े थे, वे करीब-करीब 35 से 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। वहीं एक युवक घायल हो गया। हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी करते हुए युवक झंडा बांध रहे थे। युवक के मौत से क्षेत्र में राजनीति शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेसियों ने नगर पालिका प्रशासन और भाजपा पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। इस मामले पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तत्काल FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया था।
परिजनों ने किया शव को सामने रखकर प्रदर्शन
इस मामले मे आवेश में आकर परिजन युवक की शव को नगर पालिका के गेट के सामने रखकर नगर पालिका का घेराव करके प्रदर्शन कर रहे है। परिजन दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। अब देखना ये होगा कि इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई होगी।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में हाइड्रोलिक वाहन नीचे पलटते हुए दिख रहा है। इस मामले में कांग्रेसियों के प्रदर्शन के बाद थाने में हाइड्रोलिक वाहन के चालक और अन्य के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS