नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा : बेमेतरा जिले में बनाए गए 44 परीक्षा केंद्र, 10652 परीक्षार्थी देंगे टेस्ट

बेमेतरा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 तक आयोजित होगी। ;

Update: 2025-01-17 07:50 GMT
Bemetara district, Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Exam, Chhattisgarh News In Hindi, Education
जवाहर नवोदय विद्यालय
  • whatsapp icon

बेमेतरा। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को  सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 तक आयोजित होगी। इसके लिए बेमेतरा जिले में 44 परीक्षा केंद्र में बनाई गई। इस परीक्षा के सुचारू और सुव्यवस्थित ढंग से संचालन के लिए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

जिला नोडल अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने बताया कि, बेमेतरा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कुल 80 सीट है। जिसके लिए 10652 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए पूरे जिले में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आशुतोष गुप्ता को बनाया गया है दल का प्रभारी 

जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने बताया कि,  जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों को पत्र जारी कर सभी बच्चों की उपस्थिति निर्धारित तिथि औरसमय में पालकों या अभिभावकों के साथ समस्त दस्तावेज सहित परीक्षार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। कोई भी पात्र परीक्षार्थी उक्त परीक्षा से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखें। 

इसे भी पढ़ें... मकर संक्रांति का पर्व : स्कूल में बच्चों को बांटे तिल-गुड़ के लड्डू

निरीक्षण के लिए बनाया गया वार उड़नदस्ता दल

इस परीक्षा के लिए कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए विकासखंड वार उड़नदस्ता का दल भी बनाया गया है। विकाखंड बेमेतरा के परीक्षा केन्द्रों के लिए आशुतोष गुप्ता तहसीलदार बेमेतरा को दल का प्रभारी बनाया गया है। जबकि दल के सदस्य के रूप में आशीष तिवारी व्यायाम शिक्षक सेजेस सिंघौरी और विनीता खलको व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठिया नियुक्ति की गई है। 

बेमेतरा विकासखंड में बनाए गए कुल 9 परीक्षा केंद्र 

बेमेतरा विकासखंड में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबा मोहतरा, बालसमुंद मोहरेंगा, खंडसरा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

बेरला का दल का प्रभारी तहसीलदार जयंत पटले को बनाया गया 

बेरला विकासखंड के लिए तहसीलदार जयंत पटले को बेरला का दल का प्रभारी बनाया गया है। दल के अन्य सदस्यों में निलाभ मिश्रा व्याख्याता ओड़िया और प्रतिभा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल सिंघौरी शामिल है। विकासखंड बेरला में सेजेस बेरला, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला, सेजेस कुसमी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सरदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पतोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोड़गिरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बारगाँव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लेंजवारा, सेजेस हसदा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवरबीजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आनंदगांव, सेजेस कठिया रांका शामिल है। 

उस्मानी के मानकर तहसीलदार साजा को दल प्रभारी बनाया गया

साजा विकासखंड के लिए उस्मानी के मानकर तहसीलदार साजा को दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि दल के सदस्यों के रूप में घनश्याम मांडले व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ीकला और उमा खांडे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोगीपुर शामिल है। साजा विकास खंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरांका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक देवकर, सेजेस देवकर, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानखमरिया, सेजेस थानखमरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठेलका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिल्फी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहतरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 

नवागढ़ विकासखंड में इन स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र 

नवागढ़ विकासखंड के लिए विनोद बंजारे तहसीलदार नवागढ़ को दल का प्रभारी बनाया गया है। जबकि सदस्यों के रूप में मनोज परगनिहा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंगदेही और मंजू साहू शिक्षक सेजेस सिंघौरी शामिल है। नवागढ़ विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियार खोर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक नवागढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या नवागढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुरता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सम्बलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नाँदघाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेमरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रतापपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खेड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मारो को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Similar News