नक्सल बेल्ट में लगातार मिल रही सफलता : सीएम साय ने जवानों को दी बधाई, बोले- आपके अदम्य साहस को नमन 

Naxal belt, CM Vishnu deo Sai, surrender policy, anti-Naxal operation, security forces, chhattisgarh news
X
सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लगातार नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण करने पर सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को बधाई दी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में लगातार नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण करने पर सीएम विष्णुदेव साय ने जवानों को बधाई दी। जवानों के अदम्य साहस को नमन करते हुए कहा कि, कांकेर जिले में 7 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिन पर कुल 32 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। इससे पहले नारायणपुर जिले के 27 और सुकमा जिले के 52 लाख के इनामी 9 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। यह हमारी सरकार की प्रभावी आत्मसमर्पण नीति और नक्सलवाद के सफाए के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियानों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

सीएम साय ने आगे कहा कि, हमारी नीति स्पष्ट है - बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से। जो भी नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार ने बेहतर जीवन और पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध करा रही है। जो हिंसा का रास्ता छोड़ गणतंत्र का मार्ग अपनाते हैं, उनका स्वागत है।

नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है

सीएम साय ने कहा कि, अब तक 941 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जबकि 1,112 नक्सलियों को हमारे सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। नक्सली मुठभेड़ों में 265 नक्सलियों का खात्मा हुआ है। नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर और बेहतर जीवन की उम्मीद में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि, नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

इसे भी पढ़ें...लाल आतंक के साये में परवान चढ़ा प्यार : प्रेमिका से बिछड़ने के डर ने बदली किस्मत, नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर शुरू की नई जिंदगी

आत्मसमर्पित नक्सली मुख्यधारा से जुड़कर खुश हैं

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, मैं अपने बस्तर दौरे के दौरान अक्सर आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिलता हूं। उनसे बातचीत में यह साफ झलकता है कि खोखली माओवादी विचारधारा को छोड़कर वे आज बेहतर जीवन जी रहे हैं और खुश हैं। घोर नक्सल प्रभावित जिलों के चिन्हित ग्रामों में नक्सल आधार को खत्म करने के लिए शासकीय योजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे और मूलभूत आवश्यकताओं का विकास कर रही है।

नक्सल पीड़ित परिवारों को मिलेगा 15 हजार प्रधानमंत्री आवास

सीएम साय ने आगे कहा कि, आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। तय समय-सीमा के भीतर माओवाद के आतंक का अंत होगा। बस्तर में जल्द ही अमन, चैन और शांति का माहौल स्थापित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story