नक्सल दंपत्ति ने किया समर्पण : दोनों पर था 7 लाख का ईनाम, MMC जोन में थे सक्रिय

Naxal couple, surrendered, New Rehabilitation policy, Chhattisgarh News In Hindi, Kawardha
X
आत्मसमर्पित नक्सली रमेश उर्फ आटम गुड्डू और पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम
कवर्धा जिले में पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली दंपत्ति ने कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली दंपत्ति ने कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। दंपत्ति के ऊपर 7 लाख का ईनाम था। अब तक कबीरधाम में 11नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर रमेश उर्फ आटम गुड्डू और सविता उर्फ लच्छी पोयम ने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। गुरुवार को कबीरधाम पुलिस के सामने दोनों आत्मसमर्पण कर लिया। नक्सली दंपत्ति को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिली। दोनों ने आत्मसमर्पण कर नई पुनर्वास नीति में भरोसा जताया।

Kawardha

इसे भी पढ़ें... सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन : कई हेलिकाप्टरों के साथ 5 हजार जवानों ने 300 बड़े नक्सली नेताओं को घेरा, अब तक पांच मार गिराए

पिछले 8 वर्षों से एमएमसी जोन में थे सक्रिय

बता दें कि, रमेश प्लाटून नंबर 01 और सविता टांडा एरिया कमेटी की सदस्य थी। दोनों पिछले 8 वर्षों से एमएमसी जोन में सक्रिय थे। 2019 में रमेश भोरमदेव क्षेत्र में मुठभेड़ में घायल हो चुका है। संगठन के अंदरूनी संघर्ष और आदिवासियों पर अत्याचार से परेशान थे। अब तक कबीरधाम में 11नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story