Logo
News Hub
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, सीपीआई के बड़े कैडरों की प्रोफाइल तैयार की गई है। चार राज्यों के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया जाएगा। 

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सल प्रभावित जिला है। यहां पर जवान लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। वहीं बस्तर आईजी ने बताया कि, अब निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। सीपीआई माओवादी संगठन के सभी बड़े लीडरों की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठनों को बड़े कैडर्स की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है। ये सारी प्रोफाइल जिले के सभी थानों के पुलिस से साझा की जाएगी जिससे कि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, तिलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश सभी इंटरस्टेट पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी। 

चार राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन 

चार राज्यों के बीच आपसी सहमति बनी है जिसके तहत ज्वाइंट ऑपरेशन किए जाएंगे। जो संगठन के लिए दवाई, खाना, हथियार और जरूरी सामान पहुंचाते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। 

CH Govt
5379487