अब निशाने पर नक्सल लीडर्स : चार राज्यों ने एकसाथ मिलकर बनाई रणनीति, चलाएंगे ज्वाइंट ऑपरेशन

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सल प्रभावित जिला है। यहां पर जवान लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। वहीं बस्तर आईजी ने बताया कि, अब निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। सीपीआई माओवादी संगठन के सभी बड़े लीडरों की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठनों को बड़े कैडर्स की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है। ये सारी प्रोफाइल जिले के सभी थानों के पुलिस से साझा की जाएगी जिससे कि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, तिलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश सभी इंटरस्टेट पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी।
जगदलपुर। चार राज्यों ने मिलकर बनाई रणनीति, नक्सलियों के खिलाफ चलाएंगे ज्वाइंट ऑपरेशन. @BastarDistrict #Chhattisgarh #naxalism #IG pic.twitter.com/JMNINmbbuo
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 21, 2025
चार राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन
चार राज्यों के बीच आपसी सहमति बनी है जिसके तहत ज्वाइंट ऑपरेशन किए जाएंगे। जो संगठन के लिए दवाई, खाना, हथियार और जरूरी सामान पहुंचाते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS