सुकमा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और नक्सल पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित दो पूर्व माओवादी जोड़ों ने अपने जीवन की नई शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नव विवाहिता जोड़े में गगनपल्ली निवासी मौसम महेश और डुब्बामरका निवासी हेमला मुन्नी ने  एक-दूसरे का हाथ थामा।

वहीं दूसरे जोड़े में कन्हाईपाड़ निवासी मड़कम पाण्डू और सल्लातोंग निवासी रव्वा भीमे ने विवाह के बंधन में बंधकर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार की राशि दी जाती है, जिसमें 7 हजार का श्रृंगार सामग्री, 8 हजार विवाह की व्यवस्था एवं आयोजन के लिए और 35 हजार की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें... भाजपा का संगठन चुनाव : कवर्धा अध्यक्ष का पेंच सुलझा, राजेंद्र के नाम पर बनी सहमति, आज ऐलान

नक्सल पुनर्वास नीति से मिली प्रेरणा

लगभग 12 साल से नक्सल संगठन से जुड़े रहने के बाद मौसम महेश, मड़कम पाण्डू और हेमला मुन्नी ने 9 साल, रव्वा भीमे ने 6 साल संगठन में रहे। उन्होंने बताया कि सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नियद नेल्लानार योजना ने आत्मसमर्पित माओवादियों को मुख्यधारा में लौटने और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। इन योजनाओं के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को न केवल रोजगार और शिक्षा के अवसर दिए जा रहे हैं, बल्कि उनके पुनर्वास के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।