गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सरकार पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सली नेता का आरोप है कि, 13 जनवरी को बीजापुर और सुकमा के सीमाई इलाके में बसे गांव मेटागुड़ा, एरानपल्ली और बोटेटोंग इलाके में ड्रोन हमला किया गया। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यह हमले प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम के इशारों पर किए गए हैं। 

 

सभी नक्सली नेता जवानों के निशाने पर

वहीं बस्तर आई जी सुंदरराज पी ने दावा करते हुए कहा कि, क्षेत्र में अब नक्सली कमजोर हो गए हैं। उनके बड़े नेताओं की मौत के बाद संगठन पूरी तरह से बिखर गया है। बचे हुए नेता भी अब जवानों के निशाने पर हैं।

नक्सली संगठनों में भर्तियां बंद

आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि, अंदरूनी इलाकों में हुए विकास के बाद से नक्सली संगठनों में भर्तियां बंद हो गई है। इसके अलावा उनका ग्रामीणों से संपर्क भी टूट गया है। अब नक्सलियों के साथ निर्णायक लड़ाई शुरू हो गई है।