वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद : रविवार से चल रही थी मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, सर्चिंग जारी

कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत हुए मुठभेड़ के बाद इलाके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है।;

Update: 2025-02-03 10:15 GMT
Naxalite Body recovered, search operation, Encounter, Kanker news, Narayanpur news, chhattisgarh news 
प्रतीकात्मक चिन्ह
  • whatsapp icon

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत हुए मुठभेड़ के बाद इलाके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। इसके अलावा एक एसएलआर और अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। 

उल्लेखनीय है कि, रविवार को कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ दोपहर 12 बजे से देर शाम तक रुक-रुक कर चली। आज सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि, इलाके में और भी नक्सलियों के शव मिल सकते हैं या फिर सामग्रियां मिल सकती हैं। जवानों का सर्च अभियान अब भी जारी है। 

बीजापुर में जवानों ने नष्ट किया था 25 किलो का आईईडी 

वहीं रविवार को बीजापुर में जवानों ने IED को डिफ्यूज़ करते हुए नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। गश्त के दौरान सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवानों ने IED बरामद किया। बीडीएस टीम ने उसूर-आवापल्ली मार्ग से 3 किमी की दूरी पर धान मंडी के पास मार्ग में माओवादियों के लगाए गए लगभग 25 किग्रा की IED को नष्ट किया है। 

Similar News