इमरान खान- नरायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भारी मात्रा में नक्सली जखीरा मिला है। सर्चिंग के दौरान DRG की टीम ने अबूझमाड़ के हिरगेनार-गुमचुर के जंगल से बरामद किया है। बरामद सामानों में BGL, तीर, बम, देशी ग्रिनेड, कुकर और टिफिन बम बनाने का सामान शामिल है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का है। 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुआ है। वहीं मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा,कोरणजेड के जंगलो में सुबह से रुक- रूककर गोली बारी हो रही है।

4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हुए थे बरामद

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों को सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद हुआ था । इस दौरान जवानों ने अब तक 4 नक्सलियों के मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी का जवान सन्नू कारम शहीद हो गया था। वहीं सीएम साय ने घटना पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। नक्सल के खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति,परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। 

शनिवार से जारी है मुठभेड़ 

सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद हुआ था। वहीं इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शामिल थी।