नक्सलियों की कायराना करतूत : दो पूर्व सरपंचों को उतारा मौत के घाट, भाजपा से जुड़ने का लगाया आरोप 

former sarpanch suklu
X
पूर्व सरपंच का अपहरण कर नक्सलियों ने की हत्या
बीजापुर में नक्सलियों ने कायराना करतूत दिखाते हुए दो पूर्व सरपंचों का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। 

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। दो पूर्व सरपंचों का अपरहण कर नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। नक्सलियों ने प्रेस नोट में जारी करके भाजपा पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है।

press note
नक्सलियों के द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट

बीते सोमवार को बिरयाभूमि गांव के रास्ते से नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण किया था। जिसके बाद नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को परिजन और बेटी यामिनी ने थाना में सूचना के दौरान सोशल मीडिया में पिता को छोड़ने मार्मिक अपील की थी। नक्सलियों ने प्रेस नोट में भाजपा पार्टी से जुड़ने का लगाया आरोप।

former sarpanch
पूर्व सरपंच सुखराम की नक्सलियों ने की हत्या

एक और पूर्व सरपंच की हत्या

वहीं कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है। बीते दिन नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मुर्गा बाजार से अपहरण किया था। एक ही दिन में दो पूर्व सरपंचों की नक्सलियों ने हत्या की है। यह पूरा मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story