आरएसएस-भाजपा को नक्सलियों की धमकी : इलाके से भगाने की कही बात, ग्रामीणों से पंचायत चुनाव बहिष्कार की अपील

भानुप्रतापपुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं। पर्चे में उन्होंने आरएसएस और भाजपा के लोगों को भगाने की बात कही है। ;

Update: 2024-11-20 04:38 GMT
Naxalites, pamphlets, RSS, BJP, Bhanupratappur, Narayanpur, chhattisgarh news 
प्रतीकात्मक चित्र
  • whatsapp icon

फिरोज खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं। अंतागढ़ के मद्रासीपारा, पास के गांव तारलकट्टा और अंतागढ़ नारायणपुर स्टेट हाइवे क्रमांक पांच में बैनर लगाया और पर्चे फेंके हैं।  

Naxalites put up banner
नक्सलियों ने लगाया बैनर

बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस और भाजपा के लोगों को गांव, कस्बों और शहरों से भगाने की बात कही है। आदिवासियों से जल, जंगल, जमीन के नाम पर संघर्ष करने का आह्वान किया है। आने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया है। नक्सलियों ने बैनर में कई मुद्दों पर सरकार के पर आरोप लगाए हैं। 

 

 

Similar News