शांति की ओर अग्रसर बस्तर : नक्सलियों की जहां लगती थी जनअदालत, वहां अब लगी समाधान पेटी 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार का आयोजन बीजापुर के अंदरूनी और संवेदनशील क्षेत्रों में भी आयोजित हो रही है।;

Update: 2025-04-12 05:55 GMT
Naxalites,  CM Vishnu Deo Sai, Chhattisgarh News In Hindi ,  Bijapur district,  Bastar
  • whatsapp icon

भोपालपटनम । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार का आयोजन बीजापुर के अंदरूनी और संवेदनशील क्षेत्रों में भी आयोजित हो रही है। शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित बीजापुर जिले को उन अंदरुनी इलाकों में भी आयोजित हो रही है जहां कभी माओवादियों के आतंक का खौफ रहता था। उनके द्वारा जन अदालत लगाकर निर्दोष लोगों को प्रताड़ति किया जाता था। उन क्षेत्रों में अब विष्णु के सुशासन का असर देखने को मिल रहा है। आज ग्रामीण बेखौफ होकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ने सड़क बिजली, पानी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी राशन दुकान जैसे बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे है जो बदलते बीजापुर का पहचान है।

ग्रामीणों में दिख रहा उत्साह व उमंग 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सकारात्मक सोच और पहल से नियद नेल्लानार योजना के तहत इन गांवों को माओवाद के आतंक से मुक्त कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य बखूबी किया जा रहा है। कई दशकों से अंधेरे में डूबे इन गांवों के ग्रामीण आदिवासियों के लिए अब सुनहरे भविष्य का सूर्योदय होने से ग्रामीणों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें... पहाड़ियों पर बिछाया IED : ग्रामीणों से इलाके में न जाने की अपील की, आईजी बोले- नक्सलियों की बड़ी साजिश

अंदरुनी गांवों में दिखा असर 

जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा लोगों को सुशासन तिहार में शामिल होने तथा उनकी मागों तथा समस्याओं को निजात दिलाने व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर, कोण्डापल्ली, पामेड़, चुटवाही और गलगम, बीजापुर ब्लॉक के पालनार, कांवड़ गांव और मुतवेंडी सहित भैरमगढ़ ब्लॉक के गांव बांगोली, चिंगेर सहित बेचापाल जैसे जिले के चिन्हांकित कई अंदरुनी गांवों में सुशासन तिहार का असर देखने को मिल रहा है ।

Similar News