रायपुर। राज्योत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सोमवार को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में ख्याति प्राप्त कलाकारों ने रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत में रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही मल्लखंभ (इंडियाज गॉट टैलेंट) तथा बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतनु मुखर्जी (शान) ने शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसका राजधानी वासियों ने देर रात तक लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। 

राज्योत्सव में करंट लगने से शिक्षक की मौत

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की तैयारी के दौरान करंट लगने से सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगत पटेल गिर गया। इसके उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया है। 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने अस्पताल जाकर शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुखद घटना पर पूर्व में निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य सादे रूप में पूरा किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि, टेंट में  करंट फैला हुआ था। जिसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई।  इस घटना के बाद समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया और सवाल उठने लगे कि ऐसी लापरवाही कैसे हुई।