लापरवाही : सीलबंद शराब की बोतल में मिला मरा हुआ कॉकरोच, सेल्समैन ने छानकर पीने की दी सलाह

Dead cockroach found in liquor bottle
X
शराब की बोतल में मिला मरा कॉक्रोच
शासकीय शराब दुकान से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर ग्राहक शराब के साथ कीड़े तक गटकने को मजबूर हैं। शीशी बदलकर देने की मांग पर दुकान के सेल्समैन ने छानकर शराब पीने की नसीहत दी। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के ग्राम अर्जुनी में शासन द्वारा संचालित शासकीय शराब दुकान से लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पर शराब दुकान में शराब के साथ कॉकरोच, केंचुए और कीड़े तक गटकने पड़ रहे हैं। ऐसा पीनेवाले नहीं कह रहे बल्कि, आबकारी विभाग और प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा नियुक्त सेल्समैन कह रहे हैं।

दरअसल, शासकीय शराब दुकान में ग्राम अर्जुनी के एक ग्राहक ने देशी शराब दुकान से तीन देशी मसाला पाव खरीदा जिसमें से एक शीलबंद शीशी के अंदर कुछ कीड़ानुमा सा दिखा। इस पर ग्राहक ने सेल्समैन से दूसरी शीशी मांगी तो वहां मौजूद सेल्समैन ने एक स्वर में कहा की शराब छानकर पी लो।

शीशी खोला तो मरा हुआ कॉकरोच पाया

जब ग्राहक ने शीशी का ढक्कन खोला तो शीशी में मरा हुआ कॉकरोच पाया गया। जब उसने दोबारा से शीशी बदलकर देने की मांग की तो सेल्समैन ने मना कर दिया। इस पर ग्राहकों ने शराब बेचने वालों के खिलाफ रोष जताया। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story