लापरवाही : डेढ़ घंटे देर से मिली ओएमआर शीट, 288 अभ्यर्थियों के लिए फिर से आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

रायपुर। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी के बाद व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 23 जून को आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान भखारा केंद्र में ओरआरएम शीट देने में डेढ़ घंटे के विलंब ने सवालिया निशान खड़े कर दिए। इसी वजह से व्यापम ने इस केंद्र में 288 अभ्यार्थियों के लिए फिर से परीक्षा लेने का फैसला किया है। परीक्षा दो पालियों में थी। 6वीं से 8वीं कक्षा तक दूसरी पाली में दोपहर 2 अध्यापन के लिए से 4.45 बजे तक आयोजित की गई।
धमतरी के भखारा केंद्र में प्रथम पाली की परीक्षा तो निर्धारित समय पर हुई, लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को तय समय से डेढ़ घंटे बाद ओएमआर शीट मिली। 400 अभ्यर्थी इस केंद्र में दूसरी पाली के लिए पंजीकृत थे। इनमें से 288 परीक्षा में शामिल हुए, अब इन परीक्षार्थियों के लिए व्यापम पुनः परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। गौरतलब है कि प्राथमिक कक्षा की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1 लाख 87 हजार 414 आवेदन मिले थे। वहीं माध्यमिक कक्षा की शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 2 लाख 95 हजार 68 आवेदन मिले थे। प्रदेश के 33 जिलों में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। धमतरी जिले के अंतर्गत भखारा के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी व्यापम ने परीक्षा केंद्र बनाया था।
400 में केवल 288 को मौका
इस केंद्र के लिए पंजीकृत 400 परीक्षार्थियों में से सिर्फ 288 ही परीक्षा दिलाने पहुंचे थे। जो अभ्यर्थी उस दिन परीक्षा में उपस्थित थे, सिर्फ उन्हें ही दोबारा परीक्षा दिलाने का मौका दिया जा रहा है। इन परीक्षार्थियों के लिए प्रवेशपत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे। वे परीक्षार्थी 20 जुलाई को आयोजित होने जा रही परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पूर्व की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) को निरस्त माना जाएगा व उनका परिणाम 20 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा, जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर) मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।
कलेक्टर से मांगी गई थी रिपोर्ट
20 जुलाई को व्यापम पुनः परीक्षा आयोजित कराएगा। व्यापम के अनुसार, उक्त केद्र में ओएमआर शीट विलंब से प्राप्त होने के संबंध में कई परीक्षार्थियों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। धमतरी जिला कलेक्टर से तथ्यात्मक प्रतिवेदन व्यापम द्वारा मंगाया गया। कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि संबंधित केंद्र में 1:30 घंटे विलंब से अपरान्ह 3:30 पर उत्तर पुस्तिका वितरित की गई थी। अतः परीक्षार्थियों के हित में व्यापम द्वारा फिर से परीक्षा का विकल्प देने का निर्णय लिया गया है। हालांकि व्यापम द्वारा ओएमआर शीट वितरण में हुई देर की वजह स्पष्ट नहीं की गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS