न्योता भोजन : शिक्षिका ने बच्चों को करवाया भोजन, बोली- यह भोज समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। शासकीय प्राथमिक शाला तिवरैया विकासखंड बेरला में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत पोषक मूल्य में वृद्धि के उद्देश्य से शाला की प्रधान पाठिका संतोषी रजक ने बच्चों को नेवता भोज कराया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक भी स्कूल में मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर नेवता भोज का आनंद भी लिया।

शिक्षिका रंजीता वर्मा ने इस बताया कि, नेवता भोज समुदाय के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ाता है। समुदाय को शाला से जोड़ने की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। शादी, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मोत्सव, तीज त्यौहार के महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्ण भोजन प्रदान कर बच्चों को नेवता भोज करा सकते हैं। प्रधान पाठिका संतोषी रजक ने बच्चों को न्योता भोज कराया। इसमें बच्चों ने खीर, पूड़ी, दाल, चावल, पापड़ का आनंद लिया। इस आयोजन में संस्था के समस्त स्टाफ, रविशंकर टंडन, धानसाय बारमत, रंजिता वर्मा, संकुल प्रभारी और प्राचार्य हाईस्कूल तिवरैया से बोधी राम पुरैना मौजूद थे l
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS