बजट 2025-26 की तैयारी शुरू : विभाग ने जारी किया शेड्यूल, नवंबर तक देना है प्रस्ताव 

symbolic picture
X
प्रतीकात्मक चित्र
वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की तरफ से नए बजट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

रायपुर। वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग की तरफ से नए बजट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विभाग नवंबर 2024 तक प्रस्ताव दे सकते हैं। जनवरी 2025 में मंत्री स्तरीय चर्चा होगी, जिसके बाद बजट फाइनल किया जाएगा। इसके बाद बजट भाषा की तैयारी शुरू हो जाएगी।
वित्त विभाग की तरफ से जारी बजट कार्यक्रम में बताया गया है कि, आदिवासी क्षेत्र उपयोजना और अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के बजट प्रस्ताव आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के वित्तीय सलाहकार प्रकोष्ठ को भेजा जाएगा।

नवीन व्यय के प्रस्तावों को सूक्ष्म परीक्षित के रूप में शामिल करने के निर्देश

इसके अलावा विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि, नवीन व्यय के प्रस्तावों को सूक्ष्म परीक्षित के रूप में शामिल कराएं। साल 2025-26 के बजट में अपरीक्षित व्यय के नवीन मदो के स्थान पर परीक्षित मद के रूप में प्रस्तावों को वरीयता दी जाएगी। अपरीक्षित नवीन मद के प्रस्ताव केवल मंत्री स्तरीय चर्चा में ही विचार किए जाएंगे।

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग का भी बजट हो रहा तैयार

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की मांग संख्याओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं का समेकित बजट प्रस्ताव पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने संबंधित विभागों से चर्चा करके तैयार किया जा रहा है। इसके बाद वित्त विभाग को समय सीमा में प्रस्तुत किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story