रायपुर। रायपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया। चार्ज संभालने के बाद आईजी सिविल लाइंस स्थित सी- 4 भवन के सभाकक्ष में पहुंचे। जहां सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की संयुक्त मीटिंग ली। इसमें एसएसपी प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस दौरान शहर की पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा सकते हैं, इसे लेकर अधिकारियों के बीच मंथन का दौर चला।
सिविल लाइंस में हुई इस बैठक में आईजी ने पुलिसिंग को सख्त करने पर जोर देते हुए थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए। साथ ही शहर में सूखे नशे का कारोबार करने वालों शिकंजा कसने के निर्देश देते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी सूरत में बचने नहीं चाहिए। किसी भी तरह का नशीला पदार्थ बेचते कोई भी पकड़ में आए, उसकी अंतिम कड़ी को पकड़ने का प्रयास करेंगे तो नशीली सामग्री बेचने वालों की चेन भी टूटेगी। इसके लिए सप्लाई चेन से जुड़े अंतिम आरोपी तक पहुंचें। शराब की अवैध बिक्री- भंडारण व परिवहन पर अंकुश लगाने कार्रवाई करने के भी उन्होंने अधिकारियों को कई तरह के सुझाव भी दिए।
संतोष सिंह ने संभाला रायपुर का प्रभार, यहां भी नशे का नास करने की उम्मीद
वही राजधानी रायपुर में नए एसपी संतोष सिंह ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। अपनी विशिष्ट पुलिसिंग शैली और नशे के खिलाफ 'निजात' के नाम से अभियान को लेकर देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संतोष सिंह से राजधानीवासियों को काफी उम्मीदें हैं।
उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर में सूखे नशे का चलन पिछले कुछ सालों से चरम पर है। इसके चलते आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट, मारपीट की घटनाओं ने रायपुरवासियों को परेशान कर रखा है। संतोष सिंह के राजधानी रायपुर एसपी के रूप में पदभार संभालने से लोगों में उममीद जगी है कि, वे अपनी विशिष्ट पुलिसिंग शैली से रायपुर को नशेडि़यों से मुक्त करा पाएंगे। उल्लेखनीय कि उन्होंने एएसपी लखन पटले से आज एसपी का पदभार लिया।
नवाजे जा चुके हैं कई पुरष्कारों से
इससे पहले संतोष सिंह बिलासपुर एसपी के तौर पर पदस्थ थे। 2011 बैच के आईपीएस अफसर संतोष सिंह आईएसीपी पुरस्कार से सम्मानित हैं। उन्होंने महासमुंद एसपी रहते हुए भी नशे के खिलाफ 'निजात' अभियान चलाकर खूब वाहवाही बटोरी है। इसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। राज्य शासन ने सोमवार को प्रदेश के 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला किया है। जिसके बाद राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह बने हैं। वहीं वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया है।