ई चालान से बचने के नए पैंतरे : बाइक की नंबर प्लेट से की छेड़खानी, एक आरोपी गिरफ्तार 

e-challan, traffic rules, Raipur, Civil Line police station, chhattisgarh news 
X
प्रतीकात्मक चिन्ह
ई चालान से बचने के लिए युवक बाइक की नंबर में छेड़छाड़ कर रहे हैं। वास्तविक मालिकों के पास ई चालान पहुंचने से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा युवा सरेआम ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजे मामले में ई चालान से बचने के लिए युवक बाइक की नंबर में छेड़छाड़ कर रहे हैं। वास्तविक मालिकों के पास ई चालान पहुंचने से मामले का खुलासा हुआ। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, ई चालान से बचने के लिए अब युवक नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी क्रम में कुछ युवकों ने ई चालान से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट पर छेड़खानी की। जिससे चालान वास्तविक मालिकों के पास गई। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो मामले का खुलासा हुआ।

इसे भी पढ़ें : अब बदमाशों की खैर नहीं : चाकू के साथ फोटो पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नज़र, 35 से ज्यादा सोशल मीडिया एकाउंट डिलीट

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी भावेश सावरकर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दूसरा आरोपी मोहम्मद अहमद फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज की धाराओं में मामला दर्ज किया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story