New Year Party: मुर्गे को खा गया पड़ोसी का कुत्ता, मुर्गा मालिक बोला- मुझे वैसा ही मुर्गा चाहिए, जानिए फिर क्या हुआ?

In the new year, the neighbors dog ate the chicken, the chicken owner said - I want the same chicken
X
न्यू ईयर पार्टी के लिए रखे मुर्गे को पड़ोसी के कुत्ते ने खाया
New Year Party: आप शायद सोच भी नहीं सकते कि, न्यू ईयर पार्टी में कोई कुत्ता भी खलल डाल सकता है। लेकिन जशपुर जिले में ऐसा हुआ। कुत्ता मुर्गे को खा गया, फिर जश्न की जगह दोनो पक्ष थाने जा पहुंचे। वहां भी अजीब सा ही फैसला हुआ।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने न्यू ईयर पार्टी करने का प्लान बनाया था, लेकिन उनके मंसूबे पर उस वक्त पानी फिर गया जब पड़ोसी के जर्मन शेफर्ड कुत्ता पार्टी के लिए पाले गए मुर्गे को खा गया। बस फिर क्या था, जश्न का माहौल गरमागरमी में बदल गया। मुर्गे और कुत्ते के मालिक के बीच जमकर विवाद हो गया। गुस्साए पड़ोसी सेलिब्रेशन करने के बजाय सीधे थाने पहुंच गए।

दरअसल, यह पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। जहां के लंबीटोली निवासी देवनाथ राम ने नए साल की पार्टी के लिए एक खास मुर्गा पाल कर रखा था। जिसके लिए ही उसने परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर में मुर्गा पार्टी करने की योजना बनाई थी। इतना ही नहीं देवनाथ ने मित्रों को आमंत्रण भी दे दिया था। इसी बीच पार्टी शुरू होने के पहले ही सारा प्लान चौपट हो गया। पड़ोसी प्रेम यादव का जर्मन शेफर्ड देवनाथ के घर में घुसकर मुर्गे पर हाथ साफ कर गया।

इसे भी पढ़ें....सेलिब्रेशन के बीच ढिशुम-ढिशुम : गाना बज रहा था मुझसे शादी करोगी

मुर्गा खाने को लेकर पड़ोसियों में हुआ विवाद
प्रेम यादव का पड़ोसी जर्मन शेफर्ड के मुर्गे खाने से बेहद नाराज था। जिसके बड़ा उसने डिमांड रखी की उसका मुर्गा जिस रंग और वजन का था उसे ठीक वैसा ही मुर्गा चाहिए। लेकिन पड़ोसी प्रेम यादव ने देने से इंकार कर दिया। साथ ही अपने पड़ोसी को कहा कि, अपने मुर्गे को संभाल कर नहीं रखा था इसलिए कुत्ते ने उसे खाया।

थाना पहुंचा पूरा मामला
जर्मन शेफर्ड ने मुर्गे को चट करने के बाद नाराज देवनाथ ने अपने पड़ोसी प्रेम यादव से इसकी शिकायत की। लेकिन शिकायत से ही मामला शांत नहीं हुआ। वहीं दोनों के बीच मामले को लेकर जमकर विवाद भी गया। जिसके बाद देवनाथ ने कुनकुरी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी। जब यह पूरा मामला थाने पहुंचा तो पुलिसवालों ने दोनों को समझाया। वहीं उन्होंने कुत्ता मालिक प्रेम यादव को 500 रुपये देवनाथ को देने की भी बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ। इसके बाद जुर्माना राशि लेने के बाद देवनाथ और प्रेम यादव के बीच समझौता हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story