Logo
संबलपुर मंडल में दोईकलु मुनीगुडा बिसमकटक स्टेशनों पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने कारण रायपुर से गुजरने वाली दो मुख्य ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है।

रायपुर। रेलवे में ट्रेन रद्द का सिलसिला जारी है। संबलपुर मंडल में दोईकलु मुनीगुडा बिसमकटक स्टेशनों पर तीसरी लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने कारण रायपुर से गुजरने वाली दो मुख्य ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है, जिसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर 3 जनवरी से 9 जनवरी तक रद्द रहेगी। विशाखापट्टनम से 08528 पैसेंजर 2 से 8 जनवरी तक प्रभावित रहेगी। इसके अलावा 18529 दुर्ग विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 3 जनवरी से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी। 18530 विशाखापट्टनम दुर्ग एक्सप्रेस 3 जनवरी से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी। 

एलटीटी एक्सप्रेस में तीन एसी कोच की सुविधा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12880/12879 भुवनेश्वर- एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में दो एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर- एलटीटी एक्सप्रेस में दिनांक 12 दिसंबर से 30 दिसंबर तक व गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस में दिनांक 14 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी। 

बीकानेर एक्सप्रेस अब लालगढ़ स्टेशन से रवाना होगी

उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर रेलवे स्टेशन में गाड़‌यिो की भारी भीड़ देखते हुए 20471/20472 बीकानेर-पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ स्टेशन से रवाना की जाएगी। 5 जनवरी को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन बीकानेर के स्थान पर यह गाड़ी लालगढ़ से पूरी के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार 05 जनवरी को पूरी से चलने वाली 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन बीकानेर तक चलने वाली एक्सप्रेस लालगढ़ तक ही चलेगी।

5379487