निर्मल ज्ञान मंदिर में आध्यात्मिक सत्संग : कबीर आश्रम में तीन दिन चलेगा आयोजन

Nirmal Gyan Mandir, Spiritual Satsang, three days event, Kabir Ashram, bhilai, durg news
X
सत्संग का आयोजन
कबीर आश्रम निर्मल ज्ञान मंदिर नेहरू नगर भिलाई में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

दुर्ग। कबीर आश्रम निर्मल ज्ञान मंदिर नेहरू नगर भिलाई में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग महायज्ञ का आयोजन 56 वें स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24, 25 और 26 जनवरी को आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में प्रखर आध्यात्मिक प्रबोधक पूज्य संत निष्ठा साहेब और संत मंडली, संत कबीर आध्यात्मिक संस्थान विशाल नगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं। प्रतिदिन होने वाले इस कार्यक्रम के पहले सत्र में मंगलाचरण, भजन सत्संग, साहेब का उद्बोधन और द्वितीय सत्र में गुरु वंदना, आध्यात्मिक उद्बोधन, मंगलाचरण और भजन सत्संग आयोजित किया जाएगा।

सत्संग के लए लोगों को किया गया आमंत्रित

इस कार्यक्रम में अंचल के धार्मिक और अध्यात्म में रुचि रखने वालों को सत्संग का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी अंचल के कबीर आश्रम से संत और साध्वी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के ट्रस्टी, प्रबंधन समिति, युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ अपनी सहभागिता दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story