अमित गुप्ता- रायगढ़। रायगढ़ के सुभाष नगर निवासी निशांत जायसवाल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में दिखाई देने वाले हैं। रेशम विभाग धरमजयगढ़ में सरकारी कर्मचारी निशांत जायसवाल अपने परिवार के साथ ही पूरे रायगढ़ शहर का नाम रोशन किया है। 

हरिभूमि डाट काम से बातचीत में निशांत ने कहा कि, सरकारी नौकरी के साथ मैंने हमेशा से खुद को बेहतर बनाने की कोशिश की है। केबीसी में जाना और अमिताभ बच्चन सर से मिलना मेरा सपना था, जो अब पूरा हो गया है। निशांत का वर्षों पुराना सपना था कि, वे महानायक अमिताभ बच्चन से मिलें और उनके साथ KBC के मंच पर खेलें। यह सपना तब साकार हुआ जब उन्होंने अप्रैल महीने में केबीसी की प्रक्रिया में भाग लिया और कई कठिन चरणों को पार कर शो के लिए चुने गए। 

 

 

मां के साथ पहुंचे हैं मुंबई

निशांत ने बताया कि केबीसी से मुंबई आने के लिए कॉल मिलना उनके जीवन का सबसे बड़ा पल था। वह अपनी मां के साथ मुंबई पहुंचे और शो में हिस्सा लिया। निशांत का कहना है कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा। निशांत की मां ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया अमिताभ बच्चन से मिलना किसी सपने जैसा था। मेरे बेटे ने यह सपना पूरा किया और हमें उस पर गर्व है।

इसे भी पढ़ें...छा गई छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति , सोशल मीडिया पर देशभर में नंबर वन पर ट्रेंड करती रही

18 नवंबर को प्रसारित होगा शो

सोनी पर KBC 18 नवंबर को निशांत का एपिसोड प्रसारित होगा जिसे लेकर उनके परिवार और दोस्तों में उत्साह है। रायगढ़ के लोग भी निशांत की इस उपलब्धि को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं और बेसब्री से शो देखने का इंतजार कर रहे हैं।