नामांकन प्रक्रिया जारी : नगर पालिका चुनाव के लिए दावेदारों ने दाखिल करवाया नाम, तहसील कार्यालयों में भीड़ 

नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन तीसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। तहसील कार्यालयों में आज भी भारी भीड़ देखने को मिली। ;

Update:2025-01-24 16:45 IST
नामांकन फॉर्म भरते हुए दावेदारNomination process continues, Nagar Palika elections, Tilda Nevra news, chhattisgarh news 
  • whatsapp icon

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन तीसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को भारी संख्या में दावेदारों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदकर दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के दावेदारों सहित पार्षद पदों के दावेदारों ने भी नामांकन दाखिल कराया है। 

बता दें कि, अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित लक्ष्मी नारायण वर्मा ने नामांकन फार्म खरीदा। साथ ही भाजपा समर्थित पोषण वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। वहीं पार्षद पद के लिए कांग्रेस समर्थित देवा दास टंडन, प्रमोद वर्मा, नरोत्तम यदु, निर्मल सोनी, रूपा चौधरी, आदि ने भी नामांकन दाखिल किया है। वहीं भाजपा समर्थित संजू शर्मा, श्रीमती रत्ना मनोहर साहू, पप्पू साहू, आदि ने नामांकन दाखिल किया। 
 

Similar News