शपथ समारोह में पहुंचे विधायक : बोले- मैं इस गांव का बेटा-भाई और जनसेवक हूं, आप जो काम कहेंगे वह पूरा होगा 

अपने गृहग्राम सेम्हरतरा-पीपरछेड़ी में पंचायत प्रतिनिधियो के शपथ ग्रहण में पहुंचे विधायक रोहित साहू ने कहा- मेरे गांव की पावन भूमि का कर्ज जीवन भर नहीं उतार पाऊंगा। ;

By :  Ck Shukla
Update:2025-03-06 12:25 IST
विधायक रोहित साहू का स्वागत करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताOath taking ceremony, Rajim, MLA Rohit Sahu, Public servant
  • whatsapp icon

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। विधायक रोहित साहू अपने गृहग्राम सेम्हरतरा-पीपरछेड़ी में मंगलवार की देर रात पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, यहां हमारे छोटे भाई भाजपा कार्यकर्ता हरीश साहू को आपने सरपंच पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि, इन दोनो ग्राम के विकास और तरक्की में कोई कमी नही आने दी जाएगी। 

श्री साहू ने कहा कि, आप जो भी काम चाहेंगे वह पूरा होगा। विधायक श्री साहू ने अपने बीते दिनो की याद ताजा करते हुए कहा कि आपने मुझे यहां दो बार सरपंच बनाकर आशीर्वाद दिया और आपके ही आशीर्वाद से आज मैं भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रूप में आपके सामने मौजूद हूं। आपका यह बेटा आपका यह भाई आज भी अपने आपको जनसेवक ही मानकर चलता है। उन्होंने कहा कि, इस गांव की पावन भूमि में मेरा जन्म हुआ, इसका कर्ज तो मै जीवन भर नहीं उतार पाऊंगा। इस गांव के लिए जितना भी करूंगा कम ही होगा। परंतु यह बात दावे के साथ कहना चाहता हूं कि, पूरे गरियाबंद जिले में विकास के मामले में नंबर वन रहेगा। 

विधायक रोहित साहू और भाजपा कार्यकर्ता हरीश साहू

गांव पहुंचकर प्रफुल्लित विधायक की घोषणा- हर गरीब को मिलेगा मकान

विधायक श्री साहू अपने गृहग्राम में काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। वे जैसे ही यहां देर रात को पहुंचे तो पूरे ग्रामवासियो ने अपने लाडले विधायक को हाथो-हाथ उठा लिया। जमकर आतिशबाजी किए और फूल मालाओं से लाद दिए। सड़क से लेकर मंच तक पहुंचे। यहां मातृशक्तियों ने गुलाल लगाकर बुके भेंटकर विधायक श्री साहू का आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा कि, हर गरीब का आवास बनेगा। किसी भी गरीब को आवास के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय के सुशासन की सरकार है। जिनका नाम छूट गया है उनका भी नाम जोड़ा जाएगा। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कहती है वो करती है।

छह लाख की लागत से लगेगा हाईमास्ट लाइट 

विष्णुदेव साय की सरकार ने 18 लाख गरीब परिवार को आवास बनाने की स्वीकृति दी। इसी तरह एक एकड़ में 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा किये थे वो पूरा किया। 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदने की बात कही थी वो भी हमारी सरकार ने पूरा किया। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर माताओं, बहनों को एक-एक हजार रूपए देने का वादा किया था आज सबको पैसा मिल रहा है। विधायक श्री साहू ने कहा कि इससे पहले किसी भी सरकार ने एक रूपया नही दिया था। ये मोदी जी की गारंटी है जिसमें सब पूरा हो रहा है। कहा कि मुझे विधायक बनाकर गांव का पहचान पूरा प्रदेश में बनाया। इस गांव में सरपंच था तो यहां की योजना को शासन तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणो की मांग पर हाई मास्क लाइट के लिए छ: लाख रुपए की घोषणा किया। विधायक श्री साहू ने नवनिर्वाचित युवा सरपंच हरीश साहू एवं सभी पंचों को बधाई दी। 

कार्यक्रम में इनकी भी रही मौजूदगी 

कार्यक्रम में किशोर साहू, दिलीप साहू, प्रकाश साहू ओमकुमार साहू, नारायण साहू, दयाराम साहू, कमलेश साहू, चितरू साहू, पंच नंदजी साहू, हुलास साहू, जग्गनाथ साहू, वीना ध्रुव, धनेश्वरी साहू, गायत्री साहू, सफरा सतनामी, भेनु साहू, केमिन साहू, सुनीता साहू, रेखा साहू सचिव, शंकर साहू, आपरेटर, घासीन साहू रोजगार सहायक, तुकेश साहू एवं ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पीपरछेड़ी के ग्रामीण अध्यक्ष खम्भन साहू, मंशा साहू, विष्णु साहू, किशलाल, ईश्वर साहू, रूपेश साहू, वीरेंद्र साहू, राजेश्वर ध्रुव, लोको, लखन रात्रे, परमा सोनवानी, गुरुचरण सोनवानी, प्रकाश साहू, मुरली साहू, दल्लू साहू मौजूद थे।

Similar News