रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्रियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी में पार्टी स्तर पर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी X पोस्ट के जरिए लोकसभा चुनाव में खर्च का ब्यौरा साझा किया है। जिसमें वन नेशन वन इलेक्शन का संकल्प दोहराया गया है।
भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग ₹1.35 लाख करोड़ खर्च हुए थे, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में खर्च हुए ₹60,000 करोड़ से लगभग दोगुना है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 9, 2025
"एक राष्ट्र, एक चुनाव" वह समाधान है जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्च पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा।… pic.twitter.com/CaOSCfPPgc
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा- 2019 लोकसभा चुनाव में खर्च और 2024 लोकसभा चुनाव में खर्च का बयोर लिखा. पोस्ट में लिखा- एक राष्ट्र, एक चुनाव वह समाधान है। जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्च पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा।

वन नेशन वन इलेक्शन देश का भला होगा - सीएम साय
वन नेशन वन इलेक्शन के मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। साय ने कहा- वन नेशन वन इलेक्शन से देश का भला होगा, बचत भी होगी। प्रधानमंत्री का प्रयास है कि ये देश में लागू हो, इसके लिए कमेटी भी बनी है। हमने एक साथ निकाय और पंचायत चुनाव कराकर इसकी शुरुआत की।