रायपुर। लोकसभा में एक देश, एक चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। भाजपा ने पहले ही अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित में रहने के लिए कहा था, इसके बाद भी 20 सांसद मतदान के समय अनुपस्थित रहे। अब इन सांसदों को भाजपा नोटिस देने की तैयारी में है। । इनमें से में से दो सांसद छत्तीसगढ़ के हैं। दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने कहा, मेरी तबीयत खराब थी, मैं मेडिकल में दवाई ले रहा था, जैसे ही मैं पहुंचा, तब तक दरवाजा बंद हो गया था। छत्तीसगढ़ के एक और सांसद रायगढ़ के राधेश्याम राठिया के बारे में जानकारों का कहना है, वे तो दिल्ली ही नहीं गए थे, वे मंगलवार को अपने क्षेत्र में थे, बाद में वे शाम तक दिल्ली पहुंचे हैं।
लोकसभा में मंगलवार को एक देश, एक चुनाव के लिए 129वां संविधान (संशोधन) बिल पेश किया गया। बिल के लिए पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई गई। कुछ सांसदों की आपत्ति के बाद वोट संशोधित करने के लिए फिर पर्ची से मतदान हुआ। दरअसल 12:10 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किया। विपक्षी सांसदों ने बिल का विरोध किया, जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने बिल पेश करने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कराई। इसमें 369 सदस्यों ने वोट डाला। पक्ष में 220, विपक्ष में 149 वोट पड़े। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई।
इस पर गृहमंत्री अमित शाह बोले- विपक्ष को आपत्ति है, तो पर्ची दे दीजिए। इस पर स्पीकर ने कहा, हमने पहले ही कहा था कि अगर किसी सदस्य को लगे, तो वह पर्ची के जरिए भी अपना वोट संशोधित कर सकता है। इसके बाद ज्यादा सांसदों ने वोट डाले। पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े।
राठिया दिल्ली में ही नहीं थे
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया के बारे में बताया जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र में ही कुछ कार्यक्रमों में थे, वे बाद में शाम को दिल्ली पहुंचे, लेकिन तब तक दोपहर में बिल को लेकर मतदान हो चुका था। अब उनको भी नोटिस का सामना करना पड़ेगा।
गायब सांसदों को देना होगा जवाब
सदन में मतदान के समय भाजपा के 20 सांसद गायब थे। इसको लेकर पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने इन सभी को नोटिस देने की तैयारी की है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर सांसद सदन में थे, लेकिन मतदान के समय किसी कारणवश सदन में नहीं थे, इसलिए उनको भी नोटिस का सामना करना पड़ेगा। जानकारों का कहना है कि एक केंद्रीय मंत्री भी उस समय टायलेट गए थे, लेकिन जब तक वे लौटे दरवाजा बंद हो गया था। छत्तीसगढ़ के लोकसभा में दस सांसद हैं। इनमें से दो सांसदों के भी गायब होने की खबर है। दुर्ग के सांसद विजय बघेल भी उस समय सदन में नहीं थे, उन्होंने हरिभूमि से चर्चा करते हुए कहा, उनकी तबीयत खराब थी, वे मेडिकल में दवाई लेने गए थे, जब तक वे सदन में पहुंचे, दरवाजा बंद हो गया था।