बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक पौधा मां के नाम का अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा में विकासखण्ड साजा में स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने मरुस्थलीय गुलाब, नाग चंपा, मीठा नीम, गुलाब, जासवंत एवं कनेर के पौधे लगाए। इसके साथ ही शनिवार को बेगलेस डे मनाया गया।
स्कूल में पौध लगाकर सामूहिक रूप से पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। पौधरोपण गतिविधि में प्रधान पाठक महेंद्र कुमार वर्मा के साथ वर्षा जैन, लेखा रजक, धर्मेंद्र कुमार गायकवाड़ ने भी पौधरोपण किया। इस गतिविधि में पर्यावरण के प्रति बच्चों में लगाव विकसित करने की प्रेरणा दी गई। शिक्षकों ने आयुर्वेदिक पौधों के महत्व के बारें में जानकारी दी गई।
वृक्षारोपण करने की अपील
उन्होंने ने बताया कि, निकटतम भविष्य में वनों की अंधाधुंध कटाई से होने वाली भीषण समस्या के बारे में जानकारी दी। बच्चों से सतत रूप से वृक्षारोपण करने की अपील की गई। वृक्षारोपण के बाद उस वृक्ष की देखभाल करने की शपथ दिलवाई गई। बैगलेस डे के अवसर पर बच्चों ने पुराने अखबार से वॉल हैंगिंग बनाना सीखा और विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
बैगलेस डे पर बच्चों ने बनाई पुराने अखबार से वॉल हैंगिंग
वनों की अंधाधुंध कटाई से होने वाली भीषण समस्या के बच्चों से सतत रूप से वृक्षारोपण करने की अपील की गई एवं वृक्षारोपण के पश्चात उस वृक्ष की देखभाल करने की शपथ दिलवाई गई। बैगलेस डे के अंतर्गत आज बच्चों ने पुराने अखबार से वॉल हैंगिंग बनाना सीखा एवं विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों से परिचित हुए।