ऑनलाइन गेमिंग ने ली जान : डिप्रेशन में आकर 16 साल के लड़के ने किया सुसाइड

police station kota
X
पुलिस थाना कोटा
बिलासपुर में 16 साल के लड़के ने ऑनलाइन गेम के कारण मानसिक दबाव के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लड़का ऑनलाइन गेम का आदी था।

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ऑनलाइन गेम के चलते 16 साल के लड़के ने मानसिक दबाव में आकर सुसाइड कर लिया। घर से करीब एक डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ पर फंदे में लड़के का शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बीते करीब कई महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था।

दरअसल यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम करही कछार का है। मिली जानकारी अनुसार 16 साल के लड़के ने ऑनलाइन गेम के कारण मानसिक दबाव के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बेलगहना चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र बीते करीब कई महीने से ऑनलाइन गेम खेल रहा था।

फ्री फ़ायर गेम का आदी था लड़का

मिली जानकारी के अनुसार मृतक लड़का ऑनलाइन गेम का आदि था, जो फ्री फ़ायर खेला करता था। जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था। इसी के चलते ऑनलाइन गेम के कारण डिप्रेशन में आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें...स्वच्छता ही सेवा अभियान : 1 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड

बेलगहना चौकी प्रभारी ओमकार दीवान ने बताया कि, ग्राम करही कछार के डोंगरी पारा निवासी रवि कुमार तिर्की पिता दादूराम तिर्की फ्री फायर गेम खेला करता था। जिसकी वजह से डिप्रेशन में था और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story