राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक किसान की सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई। सोमवार को अचानक लगी आग से लगभग 100 बोरा धान जलकर खाक गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं पीड़ित किसान ने शासन से मुआवजे की मांग की है। 

दरअसल यह पूरी घटना डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलेन्द्रा की है। जहां के कृषक प्यारेलाल वर्मा के पैरावट में अचानक करंट लगने से आग लग गई। आग की लपटों ने पास में रखे धान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण बोरे में रखा हुआ धान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं आस- पास के लोग आग बुझाने में नाकाम रहे। घटना के बाद किसान ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। 

इसे भी पढ़ें...बिना दवा कैंसर के इलाज का दावा : छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लीगल नोटिस भेजकर मांगा जवाब

किसान ने की मुवावजे की मांग 

फसल के जलकर खाक होने के बाद आग ने पैरावट को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं फायर ब्रिगेड की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसान ने शासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है।  ग्रामीण क्षेत्रों में धान की कटाई और मिजाई का काम जोरों पर चल रहा है। क्षेत्र में आग लगने की यह पहली घटना है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने भी शासन- प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।