पहलगाम आतंकी हमला : एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने कश्मीर गया था मिरानिया परिवार, पति की मौत, पत्नी- बच्चे भी बारूदी छींटों से घायल

Pahalgam terror attack, Businessman shot front of family, Minister Tankaram Verma, chhattisgarh news 
X
मृतक दिनेश मिरानिया और परिवार
मंत्री टंकराम वर्मा आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे। आज उनका शव रायपुर लाया जाएगा। यहीं पर अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। 

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। घटना में 26 लोगों की मौत हुई है वहीं कई घायल हैं। इस हमले में रायपुर के एक कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई। मंत्री टंकराम वर्मा मृतक के घर पहुंचे। आज श्रीनगर से उनका शव रायपुर लाया जाएगा।

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- यह घटना दुर्भाग्यजनक है। मोदी सरकार इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी। मंत्री टंकराम ने परिजनों के बीच पहुंचकर उनका ढांढस बंधाया। आज देर शाम तक मृतक का शव रायपुर लाया जाएगा।

एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गया था मृतक का परिवार

बता दें कि, मृतक कारोबारी दिनेश मिरानिया रायपुर के समता कॉलोनी के रहवासी थे। वे अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहलगाम गए थे। रायपुर कलेक्टर ने बताया कि, मृतक दिनेश मिरानिया के परिवार से लगातार प्रशासन संपर्क में है और हर संभव मदद उन्हें पहुंचाई जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर भी तैयारी कर ली गई है।

पत्नी, बेटे और बेटी के सामने मार दी गोली

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मार दी। पत्नी के चेहरे पर बारूद के छींटे पड़े हैं, जिससे गहरा घाव हो गया है। वहीं बच्चे भी घायल हैं।

Photos outside the house of businessman Dinesh Mirania
कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर के बाहर की तस्वीर

हादसे के बाद सदमे में है परिवार

परिवार के सदस्य देर रात जम्मू के लिए रवाना हो गए थे। आज दिनेश का शव रायपुर लाया जाएगा। रायपुर में ही उनका अंतिम संस्कार हो जाएगा। परिवार में मातम पसर गया है। दोनो बच्चे भी सदमे में हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख और सामान्य रुप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

चार भाइयों में सबसे छोटे थे दिनेश

दिनेश का रायपुर में स्टील का कारोबार है। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह अपने परिवार के साथ समता कॉलोनी में रहते थे। एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। दिनेश का परिवार मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। कई साल पहले रायपुर में बसे थे।
दिनेश का बेटा शौर्य बेंगलुरु में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। बेटी लक्षिता रायपुर में 9वीं कक्षा में पढ़ रही है। पत्नी नेहा गृहिणी है। अभी छुट्टियां चल रही हैं, इसलिए पूरा परिवार एक साथ घूमने गया हुआ था। लेकिन वे आतंकी हमले का शिकार हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story