चित्रकार बसंत साहू हुए सम्मनित : मिला साल 2024 का हेलन केलर अवार्ड, मुख्यमंत्री साय ने फोन कर दी बधाई 

Painter Basant Sahu - Chief Minister Sai
X
मुख्यमंत्री साय ने फोन कर चित्रकार बसंत साहू को दी बधाई
धमतरी जिले के कुरूद में रहने वाले दिव्यांग समाजसेवी और चित्रकार बसंत साहू को मुख्यमंत्री साय ने फोन करके जन्मदिन और हेलन केलर अवार्ड 2024 से सम्मानित होने पर बधाई दी है। 

यशवंत गंजीर - कुरुद। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत का कार्य कर रहे हैं धमतरी जिले के कुरूद में रहने वाले दिव्यांग समाजसेवी और चित्रकार बसंत साहू को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फोन करके जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही हेलन केलर अवार्ड 2024 से सम्मानित होने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, आपको हेलेन केलर अवार्ड 2024 प्राप्त होने की सूचना समाचार के माध्यम से मिली । आपकी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने ने कहा कि, जल जगार कार्यक्रम में आपसे मुलाकात हुई थी। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा था। कठिनाईयां केवल मानसिक चुनौतियां है। दृढ़ संकल्प से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

समाज में समावेशिता और समानता लाना

बसंत साहू ने कहा कि, मेरा उद्देश्य समाज में समावेशिता और समानता लाना है। प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आपके इस जज्बे व उपलब्धि से हम गौरवान्वित हैं। समाजसेवी बसंत साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के उत्साहवर्धन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि, वे इसी प्रकार अपने प्रयासों से आने वाले भविष्य और बच्चों के लिए एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे।

Painter Basant Sahu

देश और विदेश में भी दिलाई सम्मान

उल्लेखनीय है कि, समाजसेवी बसंत साहू को उनके द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और समाज में समान अवसर दिलाने के लिए किए गए अद्वितीय कार्यों के लिए हेलन केलर अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक कला, परंपराओं और सामाजिक मुद्दों को जीवंत रखा है। उनके चित्रों में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पारंपरिक परिधान और समाज की समकालीन समस्याओं का समावेश है। बसंत के बनाए चित्रों का संग्रह देश विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर किया गया है, जिनमें भारत में राष्ट्रपति भवन, राजभवन, दिल्ली संग्रहालय एवं यूएसए, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देश शामिल हैं। उनकी कला ने उन्हें न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश और विदेश में भी सम्मान दिलाया है।

इसे भी पढ़ें... LIVE, RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULT : भाजपा के सुनील सोनी ने 24 हजार से ज्यादा मतों की बनाई बढ़त

बाधा व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोकती

बसंत साहू ने दिव्यागता को कभी अपनी सफलता की राह में रुकावट नहीं बनने दिया। बसंत साहू का मानना है कि कठिनाइयों केवल मानसिक चुनौतियाँ होती हैं। यदि मन में दृढ़ संकल्प हो, तो कोई भी बाधा व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। बसंत साहू का जीवन केवल एक व्यक्तिगत संघर्ष की काहानी नहीं है बल्कि यह उन सभी के लिए प्रेरणा है जो जीवन की कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story