सड़क किनारे दिखा भालुओं का जोड़ा : राहगीर ने बनाया वीडियो, इलाके में अलर्ट जारी

X
बालोद वनपरिक्षेत्र में एक बार फिर भालू दिखा। ग्राम झलमला से घोटिया मार्ग पर देर रात भालुओं का जोड़ा दिखा। वन अमले ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।
राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद वनपरिक्षेत्र में एक बार फिर भालू दिखा। ग्राम झलमला से घोटिया मार्ग पर देर रात भालुओं का जोड़ा दिखा। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने वीडियो बनाया। वायरल वीडियो के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बालोद। सड़क किनारे दिखा भालुओं का जोड़ा #balod #chhattisgarh #bear pic.twitter.com/qgXMaFy9X3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 16, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम झलमला से घोटिया मार्ग पर देर रात भालुओं का एक जोड़ा देखा गया। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद वन अमला अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वहीं भालुओं को पकड़ने की भी कोशिश की जा रही है।
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS