Logo
बालोद वनपरिक्षेत्र में एक बार फिर भालू दिखा। ग्राम झलमला से घोटिया मार्ग पर देर रात भालुओं का जोड़ा दिखा। वन अमले ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। 

राहुल भूतड़ा - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद वनपरिक्षेत्र में एक बार फिर भालू दिखा। ग्राम झलमला से घोटिया मार्ग पर देर रात भालुओं का जोड़ा दिखा। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने वीडियो बनाया। वायरल वीडियो के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम झलमला से घोटिया मार्ग पर देर रात भालुओं का एक जोड़ा देखा गया। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालक ने वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद वन अमला अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वहीं भालुओं को पकड़ने की भी कोशिश की जा रही है। 

CH Govt
5379487