'खजूर भांगा' के दौरान हादसा: ऊंचे खजूर के पेड़ से गिरा युवक, निभा रहा था धार्मिक परंपरा

पखांजूर में बंग समुदाय के धार्मिक आयोजन खजूर भांगा में धार्मिक परंपरा निभाते समय एक युवक खजूर के पेड़ से गिर गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-04-14 06:31 GMT
Pakhanjur, Kanker, Religious, Khajoor Bhaanga, Devotee, Youth fell from tree
खजूर पेड़ से गिरते हुए युवक
  • whatsapp icon

सुमीत बड़ाई- पखांजूर-कांकेर। पखांजूर में बंग समुदाय के धार्मिक आयोजन खजूर भांगा में भीड़ के सामने धार्मिक परंपरा निभाते समय एक युवक खजूर के पेड़ से गिर गया। जिससे वह नीचे गिर पड़ा। घटना में बाल-बाल युवक बचा। घायल श्रद्घालु कार्तिक घोष लगभग 20 फीट उंचे खजूर के पेड़ से निचे गिरा। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह घटना पखांजूर क्षेत्र के ग्राम पी.व्ही.121 की है। 

खजूर भांगा की ऐसी है मान्यता
दरअसल चैत्र माह में एक माह उपवास रहने के बाद खजूर पेड़ में प्रतिवर्ष शिव पूजन और नील पूजन का आयोजन होता है। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं। इस कला में पारंगत युवक बिना किसी सहारे खजूर के पेड़ में चढ़ते हैं। ऐसी मान्यता है कि खजूर के कांटे नहीं चुभते, पेड़ में चढ़ने के बाद श्रद्धालु पहले तो नृत्य करते हैं और उपर से खजूर तोड़ तोड़कर नीचे फेंकते हैं। जिसे नीचे बैठी भीड़ प्रसाद मानकर अपने-अपने घर ले जाती है मगर खजूर भांगा में श्रद्धालु कार्तिक घोष काफी ऊंचाई से निचे गिरा। आस-पास की भीड़ ने बचा लिया।

Similar News