उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली हत्याकांड मामले के बाद बवाल मच गया है। परिजनों समेत अन्य लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आठ लोगों ने सरेंडर कर दिया है। ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, उसके भाई और भांजा को पुलिस ने पकड़ा है। मामले में अभी भी पाली में तनाव की बनी हुई है।
कोरबा के पाली हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में परिजन शव को ले जाने से मना कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. @KorbaDist #Chhattisgarh #murdercase @PoliceKorba @CG_Police pic.twitter.com/GtRS9EMZOJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 29, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना पाली थाना के अंतर्गत SECL के बुडबुड कोल माइंस की है। जहां पर शुक्रवार की रात पाली थाना में स्थित कोल माइंस में कोयला परिवहन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हिंसा हुई। जिसमें 20-25 लोगों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी। जिसके बाद मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भाजपा नेता और उसके गैंग पर हत्या का आरोप
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं मामले में मृतक के भाई अनिल जायसवाल का ने बताया कि, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और उसके गुट ने उनके भाई की हत्या की है। आरोपी के साथ भाई का बीते 6 महीने से विवाद चल रहा था, इसके संबंध में हमने थाने में शिकायत की की थी लेकिन लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। साथ ही परिजनों ने थाना प्रभारी पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।

16 लोगों पर केस दर्ज, अन्य की तलाश जारी
मामले में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, भाई और भांजा समेत SECL सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान भी शामिल है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश, टीआई लाइन अटैच
घटना के बाद से मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों में आक्रोश फ़ैल गया है। लोगों का आक्रोश इतना बढ़ा कि, उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पाली बंद का ऐलान किया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं आरोपों के बाद पाली थाना प्रभारी विनोद सिन्हा की लापरवाही देखते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया गया है।